बीईओ और बीआरसीसी ने शासकीय विद्यालयों का किया संयुक्त निरीक्षण

– कहीं विद्यालय बंद मिले, तो कहीं छात्र संख्या मिली शून्य

भिण्ड, 15 सितम्बर। विकास खण्ड लहार के अंतर्गत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लहार प्रेमसिंह बघेल एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा ने शासकीय विद्यालय का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
सुबह 10:45 बजे शाप्रावि हलुआपुरा का निरीक्षण किया, जिसमें संस्था प्रधान अजय कुमार शर्मा उपस्थित पाए गए एवं शिक्षिका पूनम चौरसिया अनुपस्थित मिलीं, 42 में से मात्र 8 बच्चे उपस्थित मिले। इसी क्रम में शामावि हलुआपुरा निरीक्षण के समय बंद पाया गया, जिसमे पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील सिंह, माध्यमिक शिक्षक धर्मेन्द्र दोहरे, सरजीत सिंह सहित अतिथि शिक्षक रामकुमार मिश्रा अनुपस्थित पाए गए एवं छात्र संख्या शून्य मिली। इसी क्रम में शाप्रावि शाहपुरा नं.एक का निरीक्षण सुबह 10:55 बजे किया, जिसमें संस्था बंद पाई गई और समस्त स्टाफ अनुपस्थित मिला। इसी क्रम में शा. एकीकृत मावि पृथ्वीपुरा का भी निरीक्षण किया, जिसमें दर्ज 108 में मात्र 31 बच्चे उपस्थित पाए गए, संविदा शिक्षक 3 प्रदीप सिंह अनुपस्थित मिले एवं विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां न्यूनतम स्तर पर पाई गईं, जिसमें कक्षा एक, दो एवं तीन की एफएलएन बुक रिक्त मिली, शिक्षक अनुरुद्ध सिंह बघेल एवं शिक्षिका ऊषासिंह द्वारा कोई भी शैक्षणिक गतिविधियां नहीं कराई जा रही। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार ने निरीक्षण के समय मिली अनियमिताओं से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी संस्था प्रभारियों एवं अनुपस्थित शिक्षक/ शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कार्रवाई हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।