भिण्ड, 23 जुलाई। जिले के कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह शुक्रवार को दंदरौआ धाम स्थित डॉ. हनुमान के दरबार में पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज ने सभी को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
महाराज से चर्चा में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि मन्दिर परिसर में साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। दंदरौआधाम के विकास कार्यों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर मेहगांव एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मेहगांव आरके राठौर, तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे, शिवसिंह यादव थाना प्रभारी मौ, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।