प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सभी मण्डलों में होंगे अनेक कार्यक्रम

– सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त 17 सितंबर को रक्तदान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रदर्शनी, फल वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे

भिण्ड, 15 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त भारतीय जनता पार्टी संगठन राज्य सरकार स्तर पर मनाया जाएगा। जिसमें भिण्ड जिले के सभी मंडलों में 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के निमित्त अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रथम दिवस की तैयारी को लेकर सभी मण्डलों की कार्यशालाएं संपन्न की जा चुकी हैं। कार्यकर्ता कार्यक्रमों के माध्यम से हर समाज के बीच सेवा भाव एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से जगराता लेंगे भाजपा की विचारधारा हमेशा सेवा और समर्पण के लिए रही है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए सभी मण्डलों में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।
भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेंटर से जारी विज्ञप्ति में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की जिला स्तरीय टोली के सदस्य जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री मनोज अनंत ने संयुक्त रूप से बताया कि 17 सितंबर को जिला अस्पताल में रक्तदान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में युवा के अपना रक्तदान करते हुए सेवा भाव का कार्य करेंगे। इसी दिन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमें अनेक रोगियों का परीक्षण कर उन्हें सलाह देकर उपचार किया जाएगा। जिसमें नेत्र रोग, हड्डी रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर अनेक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। इसी दिन जिला मुख्यालय अस्पताल एवं सभी मण्डलों के तहसील अस्पताल अप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाल आश्रम वृद्ध आश्रम निराश्रित भवन में फल वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित, भव्य प्रदर्शनी जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगी जिसके वरिष्ठ नेता उद्घाटन करेंगे। प्रथम दिवस में प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गौरी सरोवर पर सुबह 7 बजे स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस के सभी कार्यक्रम निर्धारित समय पर आयोजित किए जाएंगे। सभी मण्डल अध्यक्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की फोटोग्राफी कराकर जिला कार्यालय संगठन एप मोदी एप पर, डाउनलोड करते हुए तत्काल भेजें ताकि प्रथम दिवस के सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में आ सके। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हर समाज शामिल हो और सभी जनप्रतिनिधि पार्टी के वरिष्ठ नेता सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाए ताकि कार्यक्रम नई ऊर्जा जाग्रत कर सके।