विदिशा, 10 जून। जेएमएफसी श्री राकेश सनोडिया के न्यायालय ने हत्या के आरोपी रंजीत अहिरवार निवासी ग्राम ऊहर कोटरा को ग्यारसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा हेतु प्रस्तुत किया था। शासन की ओर से सहायक जिला लोक अभियेाजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गोयल रहीं।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी जिला विदिशा सुश्री गार्गी झा के अनुसार गत मंगलवार को ग्राम अटारी खेजड़ा के चौकीदार द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात पुरुष मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव मिला, जिस पर मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतक की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई थी। मृतक के मोबाईल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर संदेही रंजीत अहिरवार निवासी ग्राम ऊहर कोटरा को अभिरक्षा में लिया गया। संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।