चार माह से अलग रह रहे पति पत्नी का कराया समझौता, मां से मिलकर खुश हुए बच्चे

भिण्ड, 08 फरवरी। एसपी डॉ. असित यादव के निर्देशन पर मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी ने आपसी घरेलू झगडों की शिकायतों पर बैठकर सुलह कराई जा रही है। शुक्रवार को इस तरह के घरेलू विवाद के मामले में मालनपुर पुलिस ने आपसी सुलह कर पति पत्नी का समझौता कराया।
फरियादी राजेश पुत्र रमेश कुशवाह निवासी वाटर बॉक्स भिण्ड ने मालनपुर थाने में शिकायत कर बताया था कि मेरा विवाह 2006 में कल्पना पुत्री मुन्नालाल कुशवाह निवासी नौगांव हाल मालनपुर के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के बाद से ही आपसी झगडे होने लगे और पत्नी द्वारा केस में फंसाए जाने की शिकायतें की जा रही थी और मामला न्यायालय में तलाक के लिए भी पहुंचा था। दोनों के एक 17 वर्षीय बेटी है, जो मानसिक रूप से बीमार रहती है और 14 वर्ष का बेटा है।
शुक्रवार को उपनिरीक्षक गीता सिकरवार एवं सहायक उपनिरीक्षक तुलसीराम कोठारी ने पति पत्नी को परिजनों सहित थाने बुलवाया और बैठकर समझाया कि आप दोनों की लडाई में बच्चों पर गलत असर पडेगा और उनका भविष्य खराब हो जाएगा। इस पर पति-पत्नी प्रभावित हुए और आपसी मतभेद भुलाकर साथ में रहने को तैयार हो गए। इस अवसर पर पति-पत्नी ने एक दूसरे के गले में माला पहनाई और मिठाई खिलाकर साथ रहने की कसम खाई। पुलिस द्वारा परिवार टूटने से बचाया गया।