भिण्ड, 10 अगस्त। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा सेवा परिषद ट्रस्ट के आयोजन में रक्षा बंधन का त्यौहार ग्राम मठीपुरा स्थित प्राचीन पचपेडा शिव मन्दिर के प्रांगण में तुलसी, पीपल, नींबू, कटहल, शतपर्णी, शहतूत और गुलाब सहित 11 पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा के संकल्प के साथ रोपित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली ने कहा कि पेड-पौधे पृथ्वी के श्रृंगार हैं, पर्यावरण संतुलन में इनका होना अनिवार्य है, पर्यावरण के महत्व को युवा वर्ग बहुत ही गंभीरता से ले, खुद तो पौधरोपण करें अन्य लोगों को भी इसके फायदे बताकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रकृति हमारे जीवन का प्रमुख आधार है, इसके बिना मनुष्य जीवित रहना नामुमकिन है। ऑक्सीजन, पानी और भोजन मानवीय जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं, लेकिन ये हमें तब आसानी से प्राप्त होंगी जब हम पर्यावरण का संरक्षण करेंगे।
ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्यावती शर्मा ने कहा पेड-पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है। मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए यह चिंता का विषय है। प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण से बढिया कोई उपाय नहीं हैं। लोग बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल का भी संकल्प लें तो प्रदूषण काबू में किया जा सकता है। राजमणि शर्मा ने कहा पौधारोपण को पर्यावरण व मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि पौधारोपण हम सब की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा पौधे केवल शुद्ध वायु ही नहीं देते हैं बल्कि पेड-पौधे कई प्रकार की घातक बीमारियों की दवा भी देते हैं और इंसान को नया जीवन दे जाते हैं, बरसात के इस मौसम में हम सभी अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें। इस अवसर पर राजमणि शर्मा, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अभिषेक पाराशर, रोहित यादव, विजय प्रकाश शर्मा, देवांशु शर्मा, शिवांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।