– मंत्री राकेश शुक्ला ने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों एवं रूपरेखा के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
भिण्ड, 10 अगस्त। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग राकेश शुक्ला ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ ‘हर घर तिरंगा’, ‘हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों एवं रूपरेखा के संबंध में अपने मेहगांव कार्यालय पर बैठक की। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य तिरंगा रैली, स्वतंत्रता सैनानियों के स्मारकों में स्वच्छता अभियान इत्यादि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मप्र शासन की मंशानुसार 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’, ‘हर घर स्वच्छता’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढावा देना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, एकता और संगठन का प्रतीक है। उन्होंने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के लिए सभी जरूरी दिशा-निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा, महेश शर्मा, समाजसेवी नाथूराम चुरारिया, पूर्व सरपंच रामप्रकाश गर्ग सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।