दो साल पूर्व महिला से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो

– वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक करता रहा शोषण , मामला दर्ज

भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत सिद्धार्थ नगर मेहगांव निवासी एक विवाहित महिला के साथ दो साल पूर्व जबरन दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने और उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक लगातार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 64(2), 332(बी), 351(3) बीएनएस, 66(ई) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल 2023 को जब वह घर में अकेली थी, तभी मोहल्ले में रहने वाला सजातीय आरोपी हरेन्द्र सिंह आर्य (जाटव) ने उसके घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी और फिर करीब दो सालों तक महिला का यौन शोषण किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
शादी से लौटने पर हुई पहली वारदात
पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय पीडिता ने शिकायत में बताया कि 23 अप्रैल 2023 को वह अपनी भतीजी की शादी में पति और बच्चों के साथ रेंमजापुरा गई थी। स्वास्थ्य खराब होने पर वह बच्चों को लेकर घर लौट आई, जबकि पति शादी में ही रुक गए।
धमकी देकर दो साल तक करता रहा शोषण
वहं महिला ने आरोप लगाया है कि दोपहर करीब 12 बजे वह घर पर सफाई कर रही थी, तभी मोहल्ले का हरेन्द्र सिंह घर में घुसा आया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। पीडिता के अनुसार आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी तो वह वीडियो वायरल कर देगा और उसके पति व बच्चों को जान से मार देगा। डर और बदनामी के कारण वह चुप रही। आरोपी आए दिन उसके घर आकर जबरन संबंध बनाता रहा। महिला ने बताया कि 19 जुलाई को उसके पति ग्वालियर गए हुए थे और बच्चे सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे आरोपी घर में घुसा और फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह मानसिक रूप से टूट गई और गुमसुम रहने लगी।
पति के पूछने पर खोला राज
शनिवार को पति ने गुमसुम रहने का कारण पूछा तो महिला ने रोते हुए पूरी घटना बता दी। इसके बाद पति उसे थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी हरेन्द्र आर्य के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।