-शिविरों में 86 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
भिण्ड, 08 फरवरी। आयुष विभाग भिण्ड द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर आमजन तक आयुष चिकित्सा पहुंचाई जा रही है। इसके लिए जिले के सभी ब्लॉक में गांव चिन्हित कर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में ग्राम सलैया ब्लॉक अटेर में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर एवं योग जनजागृति शिविर का आयोजन कर ग्रामीणजनों का आयुष चिकित्सकों द्वारा चेकअप कर उपचार प्रदान किया गया। वहीं योग प्रशिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों एवं अन्य ग्रामीणों को योग अभ्यास करवाया गया। शिविरों में 86 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप, गठियावात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वांस रोग, उदर रोग, रक्ताल्पता आदि व्यक्तियों को आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवा वितरित की गई।