भिण्ड जिले के तीन खिलाडियों का मप्र सीनियर क्रिकेट टीम में चयन

– बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में चेन्नई में करेंगे प्रदर्शन

भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के तीन युवा क्रिकेटर सक्षम पुरोहित, विष्णु भारद्वाज और रोहित राजावत मध्य प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में चयनित हुए हैं। ये तीनों खिलाडी चेन्नई में 18 अगस्त से शुरू होने वाले बुच्ची बाबू इनविटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सक्षम पुरोहित एक तकनीकी और आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई बार अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है। वहीं विष्णु भारद्वाज की ऑफ स्पिन और रोहित राजावत की लेग स्पिन ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया है। क्रिकेट जानकार मानते हैं कि यह टूर्नामेंट इन खिलाडियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का बडा मौका साबित हो सकता है। तीनों खिलाडियों की क्रिकेट यात्रा की शुरुआत कोच रवि शेखर कटारे के मार्गदर्शन में हुई। उन्होंने कम उम्र से ही इन खिलाडियों की तकनीकी, मानसिक और शारीरिक मजबूती पर काम किया। कोच कटारे के प्रशिक्षण में अब तक कई खिलाडी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। बुच्ची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंटों में से एक है। इसमें रणजी ट्रॉफी की तर्ज पर मुकाबले होते हैं। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक चेन्नई में आयोजित होगा। मप्र की टीम 15 अगस्त को इंदौर से रवाना होगी। टीम के लीग मैच 18-20, 22-24 और 26-28 अगस्त को खेले जाएंगे।