-जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया प्रेम और स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन
भिण्ड, 09 अगस्त। भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन शनिवार को श्रावण की पूर्णिमा के दिन जिलेभर में हर्ष और सौहार्द के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर उनकी कलाई पर राखी बांधी और भाईयों ने उन्हें उपहार देते हुए रक्षा का वचन दिया।
रक्षावंधन के अवसर पर भिण्ड शहर सहित जिलेभर में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना की, जबकि भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर जीवनभर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। पूरे जिले में स्नेह और अपनत्व का एक खूबसूरत माहौल बना रहा। वहीं जिले की भिण्ड, लहार, गोहद जेल में निरुद्ध कैदियों की बहिनें भी अपने भाई को राखी बांधने के लिए पहुंचीं।
बाजारों में दिखी रौनक
रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही शहर के बाजारों में चहल-पहल बढ गई थी। वहीं शनिवार की सुबह तो मानो पूरा शहर त्योहार के रंग में रंगा नजर आया। राखी, कपडे, साडियां, मिठाई और उपहारों की दुकानों पर दिनभर भीड बनी रही। इस बार राखियों के दामों में लगभग 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। बाजार में पारंपरिक राखियों के साथ-साथ कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां, हैंडमेड और विशेष डिज़ाइन वाली राखियों की खूब बिक्री हुई। छोटे बच्चों और युवतियों में आकर्षक राखियों को लेकर खास उत्साह देखा गया।
परंपरा और भावनाओं का संगम
घरों में सुबह से ही पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक कर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर राखी बांधी। कुछ परिवारों में रिश्तेदार और सगे-संबंधी दूर-दराज से इस अवसर पर एकत्र हुए, जिससे त्योहार की खुशियां और भी बढ गईं।
प्रेम के प्रतीक का पर्व है रक्षाबंधन
भाई बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।
मिठाइयां और उपहार खरीदे
राखी के साथ-साथ मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड देखने को मिली। लड्डू, काजू कतली, बर्फी और चॉकलेट जैसे पैक आइटम्स की भारी बिक्री हुई। शहर के गिफ्ट शॉप्स पर भी गिफ्ट हैंपर, चॉकलेट बॉक्स और ग्रीटिंग कार्ड्स की जमकर खरीदारी हुई।
गौरी सरोवर पर आज लगेगा भुजरिया मेला
रक्षबंधन के अवसर पर भिण्ड शहर के गौरी सरोबर पर भुजरियों का विसर्जन दो दिवस किया जाता है। जिसमें शहर के पूर्वी क्षेत्र में लोग पूर्णिमा के दिन ही भुजरिया विसर्जन करते हैं। वहीं संपूर्ण शहर में रक्षाबंधन के अगले दिन यानि पडवा को भुजरिया विसर्जन होता है। इस अवसर पर के पूर्वी इलाके लोगों ने शनिवा को गौरी सरोबर में भुजरियां विसर्जित कीं। वहीं 10 अगस्त रविवार को भी गौरी सरोबर पर मेला भी लगेगा। भुजरिया विसर्जन के बाद लोग एक-दूसरे को भुजरिया देकर सामाजिक भाईचारे का संदेश देते हैं।