कलेक्टर ने स्कूल-कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

एक ही बिल्डिंग में संचालित मिले दो विद्यालय

भिण्ड, 08 फरवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दबोह पहुंचकर नगर के अद्र्ध शासकीय, शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल और महाविद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की।
कलेक्टर ने गांधी प्राथमिक विद्यालय, गांधी माध्यमिक विद्यालय, आदर्श हाईस्कूल, शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिद्धपुरा एवं अनुसूचित जाति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिद्धपुरा और डॉ. अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धपुरा समेत अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको गांधी प्राथमिक एवं माध्यमिक मात्र तीन-तीन कमरों के भवन में संचालित होते मिले, वहीं अन्य विद्यालयों में किसी में भी कलेक्टर को छात्रा उपस्थिति नहीं मिले। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। फिलहाल तो कलेक्टर ने नगर के अन्य प्राइवेट व शासकीय स्कूलों व कॉलेजो को चैक नहीं किया। लेकिन अगर निरीक्षण किया जाता तो शायद बडा खुलासा हो सकता था।