-पूर्व नेता प्रतिपक्ष की कोठी के अंदर आम रास्ता पर अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा धरना प्रदर्शन
भिण्ड, 08 फरवरी। अनुसूचित जाति संघर्ष समिति लहार द्वारा लहार की शासकीय भूमि सर्वे क्र.2711, 2715 का सीमांकन उपरांत अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त नहीं कराए जाने के विरोध में पांच अगस्त 2024 से दशहरा मैदान भाटनताल पर अनुसूचित जाति व अन्य समाज के लोगों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। धरना प्रदर्शन को शनिवार को 187वां दिन है।
बाबूलाल टैगोर के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन के 187वे दिन लगातार धरना प्रदर्शन जारी है, जिसमें शनिवार को बच्चूलाल विश्वकर्मा, रामनारायण नेताजी, सोनू नागर, देवेन्द्र सिंह, रामदास जाटव, सोनेलाल रायपुरिया, बंटू सिंह कुशवाह, केदार सिंह परिहार, वीरेन्द्र मिश्रा, पप्पू ड्राइवर, छोटेसिंह राजावत, रविन्द्र जाटव आदि समर्थन देने पहुंचे।