सेंट्रल बैंक मालनपुर से खाता धारक के दो लाख रुपए चोरी
भिण्ड, 11 अक्टूबर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में राशि जमा करने आए एक खाता धारक के दो लाख रुपए मैनेजर के केबिन से दिन दहाड़े चोरी हो गए।
जानकारी के अनुसार गुरमुख सिंह पुत्र रंजीत सिंह सरदार निवासी चक टुकेड़ा उम्र 45 साल ने मालनपुर पुलिस को बताया कि वह दोपहर 1.50 पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मालनपुर शाखा में दो लाख रुपए जमा करने गया था। वह राशि जमा करने का व्हाउचर लेने बाहर गया, इसी दरम्यान दो मिनट के अंदर उसकी दो लाख रुपए की रकम वहां से गायब हो गई। जब वह वापस लौटा तो वहां से थैले से रकम गायब मिली। शाखा प्रबंधक ने सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें दो अज्ञात लड़के, जिनमें एक नीली शर्ट व सफेद पेंट पहने हुए था, दिखाई दिया, जिसने थैले में से रुपए निकाले थे।
इस संबंध में बैंक मैनेजर आरती परमार का कहना है कि मैंने उस लड़के से पूछा आप क्यों आए हो, तो उसका जवाब था कि हमारे पिताजी आ रहे हैं। जब गुरुमुख व्हाउचर लेने गया था तो उसकी पत्नी वहीं बैठी थी। बावजूद इसके चोर लड़के ने हाथ साफ कर दिए। बैंक मैनेजर ने मालनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे तत्काल अपनी टीम के साथ बैंक पहुंचे। उनका कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा। पुलिस नगर में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।