भिण्ड, 11 अक्टूबर। जनपद कार्यालय मेहगांव में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर ने आवेदकों की गंभीर होकर शिकायतें एवं समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, तहसीलदार मेहगांव सहित तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।
जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई
डिप्टी कलेक्टर पराग जैन की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान करीब एक सैकड़ा आवेदनों पर डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसनुवाई में अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थि थे।