घिलौआ पंचायत में सभी पदों पर महिलाएं निर्वाचित

ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए मिलेंगे 25 लाख

भिण्ड, 07 जून। गोरमी तहसील की ग्राम पंचायत घिलौआ के मतदाताओं ने इस बार आम सहमति से अनूठा निर्णय कर लिया। लोगों ने सरपंच सहित सभी पंच पदों पर महिलाओं को निर्विरोध निर्वाचित किया है। पंचायत को अब मप्र शासन से 15 लाख और स्थानीय मंत्री ओपीएस भदौरिया की ओर से 10 लाख रुपए मिलेंगे।
मेहगांव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत घिलौआ में दो गांव घिलौआ और बालूपुरा आते हैं। जहां मतदाताओं की संख्या 1800 के लगभग है। जैसे ही चुनाव की घोषणा हुई, लोगों ने आम राय के प्रयास शुरू कर दिए। गांव के निवासी एडिशनल एसपी डीवीएस भदौरिया और न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रहलाद भदौरिया ने आम राय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्विरोध सरपंच चुनी गई श्रीमती राधा भदौरिया ने सभी ग्राम वासियों को बताया कि वे ग्रेजुएट हैं और गांव के विकास के लिए कार्य करना चाहती हैं। इस पर सभी ने गांव की चौपाल पर इकट्ठा होकर चर्चा की और अन्य दावेदारों की बात भी सुनी।
गांव के जागरूक नागरिक डीवीएस भदौरिया और प्रहलाद भदौरिया ने चौपाल पर गांव वालों को बताया कि मुख्यमंत्री की बात के अनुसार निर्विरोध सभी पदों पर महिलाओं के चुने जाने पर सरकार 15 लाख रुपए देगी और स्थानीय विधायक एवं मंत्री ओपीएस भदौरिया की घोषणा के अनुसार सर्व सम्मति से सभी पदों पर महिलाएं चुनीं तो वे अपनी निधि से 10 लाख रुपए देंगे। इस पर सभी ने चर्चा की और मुख्यमंत्री व मंत्री की बात सभी गांव वालों को जम गई। आम सहमति बनते देख सभी ने बालूपुरा के नागरिकों से बैठ कर बात की। उन्होंने भी सहमति जताई तो सर्व सम्मति से सरपंच सहित सभी पंच पदों पर महिलाओं के चुने जाने की राह आसान हो गई।
निर्विरोध सरपंच चुनी गई श्रीमती राधा के पति रमेश सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्होंने वर्दी वाली नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को फ्री कोचिंग कराने का निर्णय लिया है। सरपंच चुनीं गईं श्रीमती राधा-रमेश सिंह भदौरिया ने बताया कि गांव की विकास योजना बनाकर सर्व सम्मति से सभी आवश्यक कार्य कर स्मार्ट पंचायत बनाने की दिशा में वे काम करेंगी। गांव में ट्री गार्ड लगाकर फल दार पेड़ों को लगाया जाएगा। सबसे ज्यादा ध्यान बच्चों को फ्री रोजगारपरक शिक्षा और फ्री इंटरनेट उपलब्ध कराने पर रहेगा। बुधवार को शाम सरपंच सहित पंच पदों के निर्वाचन की रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा विधिवत निर्वाचित होने की घोषणा की जाएगी। घिलौआ गांव के उक्त निर्णय की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।