गोहद चौराहा थाना प्रभारी पहुंचे कोचिंग क्लासेस, बच्चों से किया संवाद

भिण्ड, 07 जून। थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविन्द्र शर्मा ने गोहद चौराहा कस्बे में विभिन्न कोचिंग में पहुंचकर बालक बालिकाओं के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान पुलिस ने मुसीबत के समय सहायता प्राप्त करने हेतु डायल 100 सेवा, घायल को उपचार हेतु पहुंचाने 108 सेवा, महिला हेल्पलाइन में महिला संबंधी शिकायत करने के लिए 1090 सेवा, गुड सेमेरिटन योजना जिसमें घायल को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाने पर शासन द्वारा पांच हजार की राशि पहुंचाने वाले को दी जाती है के संबंध में बालक-बालिकाओं को अवगत कराया। साथ ही कोचिंग क्लासेस में आते-जाते समय किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यदि कोई बालक बालिकाओं को देखे तंज कसते हैं, तो तत्काल थाना प्रभारी को अवगत कराने हेतु बालक-बालिकाओं को अपना मोबाइल नंबर भी नोट कराया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा लगातार ग्रामीणों से तथा विभिन्न वर्ग के लोगों से पृथक-पृथक संवाद किया जा रहा है।