टेंट हाउस की दुकान में लगी आग, एक करोड़ से अधिक का नुकसान

शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा, दो बाइक भी जली

भिण्ड, 07 जून। लहार कस्बे में गणेश टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में लगभग एक करोड़ से ज्यादा का माल जलकर खाक हो गया है। घटना की वजह फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। गणेश टेंट हाउस बीच बाजार में स्थित पोस्ट ऑफिस वाली गली में है। क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित टेंट व्यापारी के गोदाम में आग लगने से दूसरे व्यापारी एवं बड़ी संख्या में दुकानदार भी मौके पर पहुंचे। आगजनी की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दिए जाने के बाद दो घण्टे बाद दमकल मौके पर पहुंचे। तब तक स्थानीय लोगों ने अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आस-पास की नगर परिषदों की फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया, तब कहीं आधा दर्जन दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।


पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह 5.30 बजे प्रो. संतोष गुप्ता के टेंट हाउस में आग लग गई, यह गोदाम क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस गली में स्थित है, गणेश टेंट हाउस के गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग भडक़ गई, गोदाम में लगभग एक करोड़ के करीब का सामान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा गोदाम में रखी दो मोटर साइकिल भी जल गईं। यह गोदाम रिहायशी इलाके में बना हुआ है और सुबह-सुबह गोदाम में आग की लपटें देखकर लोग दहशत में आ आ गए हैं, नगर में दो माह पहले नगर में एक टेंट हाउस में आग लग चुकी है, उसमें भी करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। मंगलवार की आगजनी की घटना को देखते हुए नगर के अधिकारी एसडीएम लहार, एसडीओपी, थाना प्रभारी लहार, तहसीलदार एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।