मलिन बस्ती के श्रमिकों को मिली नि:शुल्क चिकित्सकीय सहायता

भिण्ड, 01 जून। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष शील नागू एवं सदस्य सचिव राजीव कर्महे की प्रेरणा से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश अक्षय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा जिला अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भिण्ड सर्किट हाउस के सामने स्थित मलिन बस्ती में किया गया।
उक्त शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ चेस्ट फिजीशियन डॉं. आंसदीप शाक्य, नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. रविकांत जैन, अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ. सौरभ जैन दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा गुप्ता द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया एवं विभिन्न जांचें भी की गई। कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं व मरीजों को नि:शुल्क टॉनिक एवं दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही श्रमिकों के उनके अधिकारों एवं उनके हित में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर चिकित्सकों के दल के साथ श्रम निरीक्षक मनीष झा, लैब टैक्नीशियन आरके भटेले भी उपस्थित रहे। श्रमिकों द्वारा मौके पर ही जल की आपूर्ति न होने विषयक समस्या बताए जाने पर सचिव सुनील दण्डौतिया ने तुरंत नगर पालिका से टैंकर मंगवाए और स्थाई कनेक्शन प्रदान किए जाने संबंधी कार्रवाई करने हेतु सीएमओ नगर पालिका भिण्ड के निर्देश दिए।