सामाजिक कार्यकर्ता और डायल 100 आरक्षकों ने बिछड़े किशोर को परिजनों से मिलवाया

भिण्ड, 01 जून। मालनपुर क्षेत्र में संचालित अहिंसा नशा मुक्ति केन्द्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार एवं एण्डोरी थाने में पदस्थ आरक्षक बृजेश सिंह, नवीन शर्मा ने परिजनों से बिछड़े एक नाबालिग किशोर को उसके परिजनों से मिलवाया।
जानकारी के अनुसार रानू पुत्र फूलसिंह वर्मा जो मोंठ तहसील खटारा मोहल्ला में अपने गांव के बाहर क्रिकेट खेल रहा था, जहां से कोई बाबा (साधु) ने उसे प्रसाद खाने को दिया, जिससे रानू सुधबुध खो बैठा। वह मालनपुर स्टेशन पर भटक रहा था, मालनपुर कैसे आया वह किसी को कुछ बता नहीं पा रहा था। मालनपुर स्टेशन पर कुछ लोगों ने लड़के को भटकते देखा तो उससे पूछताछ की, तो उसने उनको अपनी बाबा वाली घटना सुनाई, तब उस व्यक्ति ने सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार को कॉल किया। तब मनोज कुमार उसे अपने साथ अहिंसा नशा मुक्ति केन्द्र लाए तथा चाइल्ड केयर हेल्प लाइन पर कॉल किया। जिन्होंने एण्डोरी थाने से 100 डायल को तुरंत नशा मुक्ति केन्द्र भेजा। 100 डायल पर ड्यूटी कर रहे आरक्षक बृजेश सिंह, नवीन शर्मा ने मोंठ थाना को रानू के बारे में सूचना दी, तब मोंठ पुलिस ने रानू के परिवार वालों को खोज निकाला और रानू से उनकी बात कराई तथा उसी वक्त रानू को लेने अहिंसा नशा मुक्ति केन्द्र चल दिए और शाम को पहुंच गए। पिता-पुत्र एक-दूसरे से मिले और रानू ने भी अपने परिवारजनों और रिश्तेदारों को पहचान लिया। इस प्रकार सोशल वर्कर और एण्डोरी थाना के दोनों आरक्षक एवं चालक कल्याण की सूझबूझ से एक बिछड़ा हुआ पुत्र फिर से अपने परिजनों से मिल सका।