एसडीएम ने गेहूं खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण

– मण्डी परिसर आलमपुर में अस्थाई अतिक्रमण भी हटवाया

भिण्ड, 02 मई। लहार एसडीएम विजय सिंह यादव एवं नायब तहसीलदार ने शुक्रवार को आलमपुर पहुंचकर समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए आने वाले किसानों को पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं करने सहित कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए है।
वहीं लहार एसडीएम ने कृषि उपज मण्डी परिसर में फिर एक बार अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की है। मण्डी परिसर में जो अनाज व्यापारी अपने फडो पर अस्थाई रूप से पत्थर इत्यादि लगाए हुए थे। उन व्यापारियों के फडों से जेसीबी मशीन की सहायता से पत्थर इत्यादि हटवाए हैं। बताया गया है कि कुछ अनाज व्यापारी मण्डी परिसर में टीनशेड लगाए हुए हैं। उन्हें शनिवार सुबह तक टीनशेड हटाने के लिए कहा गया है।