भिण्ड, 02 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव द्वारा सिविल अस्पताल गोहद का दौरा किया गया। उन्होंने सबसे पहले महिला ओपीडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पीजीएमओ डॉ. रजनी भदौरिया द्वारा दिए जा रहे इलाज के पर्चे देखे तथा रिकार्ड का अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित मरीजों के पर्चे पर इलाज उचित न होने एवं सीजर न करने पर सीएमएचओ ने डॉ. रजनी भदौरिया को फटकार लगाई। तत्पश्चात लेबर रूम का निरीक्षण किया तथा प्रसूताओं को मिलने वाले खाने की पूछताछ की। लेबर रूम में के्रस कार्ट में दवाईयां न मिलने पर लेबररूम प्रभारी लेखा श्रीवास्तव को डांट लगाई गई तथा बीएमओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह को तत्काल सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव द्वारा सीएचओ एवं एएनएम के कार्यों की भी समीक्षा की गई। न्यूनतम उपलब्धि वाले सीएचओ के कार्य में सुधार के निर्देश दिए। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया कि आगामी माह का वेतन सार्थक पोर्टल ऑनलाइन उपस्थिति के बिना आहरण नहीं किया जाएगा। बैठक में डीएचओ-1 डॉ. आलोक शर्मा, डीटीओ डॉ. देवेश शर्मा, डीपीएम राजेश शर्मा तथा अन्य कार्यक्रम अधिकारी साथ में उपस्थित रहे।