भिण्ड, 02 मई। टेक्सटाइल नियोजनों में कार्य करने वाले श्रमिकों के आक्रोश को देखते हुए आज यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने विकास भवन मालनपुर पर एकत्रित होकर श्रम आयुक्त मप्र के नाम श्रम पदाधिकारी मालनपुर द्वारा ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि टेक्सटाइल नियोजनों में कार्य करने वाले श्रमिकों के साथ भेदभाव पूर्ण सौतेला व्यवहार किया गया जिस वजह से श्रमिकों में भारी असंतोष है। 17 अप्रैल को एसआरएफ के श्रमिकों ने काम बंद कर श्रम पदाधिकारी के यहां गुहार लगाई थी। 30 अप्रैल को मार्बल के श्रमिकों ने भी कारखाने के गेट पर एकत्र होकर विरोध जाहिर किया था और आज विक्रम बूलन के श्रमिकों ने विकास भवन पर विरोध प्रदर्शन कर नारे लगाए।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए टेक्सटाइल एम्पलाइज यूनियन सीटू के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारों की गलत नीतियों की वजह से श्रमिकों में भारी असंतोष है और आने वाले समय में कोई औद्योगिक अशांति होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रबंधक व श्रम विभाग सरकार की होगी। इसी तरह की मजदूरों को गुलाम बनाने वाली मजदूर विरोधी श्रम कानून को खत्म करने के विरोध में 19 मई को मसाल जुलूस एवं 20 मई को हडताल की जाएगी। इस मौके पर सामंत सिंह, पंजाब सिंह, नरेन्द्र सिंह बाथम, लायकराम कुशवाहा, शमशेर सिंह, सतेन्द्र सिंह, नरेन्द्र चंदेल, बेताल सिंह गुर्जर सहित लगभग एक सैकडा श्रमिक उपस्थित थे।