समाजसेबी बबलू सिंधी ने झुग्गी बस्ती के बच्चों को दी पार्टी
भिण्ड, 14 जुलाई। संजीवनी रक्तदान संगठन के सहयोग से समाजसेवी बबलू सिंधी के जन्मदिन पर जिला अस्पताल भिण्ड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बबलू सिंधी के अलावा देवेश जैन, विशाल जैन, अनूप परमार, जितेन्द्र सिंह कुशवाह ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. हिमांशु बंसल, प्रभात राजावत, दीपक चावला, तिलक सिंह भदौरिया, महेश बोहरे, प्रदीप वर्मा, जयदीप गोयल, अभिलाषा बाजपेई, राघवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
तत्पश्चात समाजसेवी बबलू सिंधी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों को रेस्टोरेंट में पार्टी दी। दिव्यांग बच्चों को उनके मनपसंद लजीज व्यंजन खिलाए, बच्चों ने भी खूब मौज मस्ती कर डांस किया, सभी को उपहार दिए गए। समाजसेवी बबलू सिंधी ने कहा कि मानावता की पाठशाला ग्रुप द्वारा बच्चों के हितार्थ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाए है। पार्टी में तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, राजेश चौधरी, कविता बालवानी, रश्मि भदौरिया, रिंकी अरोरा, रिंकी दुबे, सपना जैन, गीतू दीक्षित, सुरभि दुबे, तान्या राजावत, छाया जामोर, रोमा शर्मा, वर्षा चौधरी, वंशिका बालवानी, मनांश चौधरी, चांदनी राजावत, सलोनी जैन, स्तुति जैन, आरती जैन, लाला कौशल, पवन कौशल, शुभ, दिव्यम, आशी, गुनगुन, वीर आदि उपस्थित रहे।