भिण्ड, 14 जुलाई। दान वह कीजिए जो कि विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर स्वयं के भी उपयोग में लाया जा सके। गुरुवार को जिला अस्पताल में आरती राजावत द्वारा रक्तदान किया गया। तत्पश्चात बस स्टैंड के पीछे स्थित झोपड़-पट्टियों में जाकर पुन: वस्त्र दान किए, जिसमें बच्चे-बड़े सभी शामिल थे। ये कार्य अंतर्मन का आनंद कार्यक्रम के तहत किए गए। इस अवसर पर स्वयं सेविका आरती राजावत व आदित्य दुवे द्वारा करीब आठ-दस झुग्गी वासियों को वस्त्र दान किए गए।