भिण्ड, 29 जून। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के ब्लॉक मेहगांव एवं गोहद के तृतीय चरण के निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए मतदान दल कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दो से पांच जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे के अनुसार जनपद पंचायत गोहद का प्रशिक्षण दो पालियों में दो, तीन एवं पांच जुलाई को शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किए गए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मेहगांव का दो, तीन एवं चार जुलाई को दो पालियों में शा. कन्या उमावि मेहगांव में दिया जाएगा।
सेक्टर आफीसर के आदेश में आंशिक संशोधन
भिण्ड। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र भिण्ड के सेक्टर क्र.22 दीनपुरा के लिए बनाए गए सेक्टर आफीसर के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र भिण्ड के सेक्टर क्र.22 दीनपुरा के आदेश में आंशिक संशोधन कर पूर्व में बनाए गए सेक्टर आफीसर एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक मालवीय विमल के स्थान पर अब लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग भिण्ड के उपयंत्री शिवेन्द्र गुप्ता को सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किया गया है।