– कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 128 आवेदकों की हुई सुनवाई
ग्वालियर, 16 सितम्बर। जनसुनवाई में जन सामान्य से प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लें और समयबद्ध कार्यक्रम के तहत आवेदनों का निराकरण करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने जन सामान्य को अपने कक्ष में बुलाया और एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं। हर बार की तरह कलेक्ट्रेट के स्व. टी. धर्माराव सभागार में भी जन-सुनवाई हुई।
मंगलवार को हुई कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 128 लोगों की सुनवाई हुई। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 128 आवेदनों में से 68 आवेदन दर्ज किए गए। शेष 60 आवेदन सीधे ही संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए दिए गए। हर बार की तरह इस बार की जन-सुनवाई में भी जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया गया। साथ ही जमीन संबंधी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकृत करने के लिए संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया गया। जन-सुनवाई में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बरहादिया भी मौजूद थे।