गांव का समग्र विकास सरस्वती शिशु मन्दिर का उद्देश्य : प्रमोद पुजारी

– जिला प्रधानाचार्य बैठक परासरी में आयोजित

दतिया, 16 सितम्बर। विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत से संबद्ध ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय परासरी में सानंद संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद पुजारी ने कहा कि गांव का समग्र विकास करना सरस्वती शिशु मन्दिर का मुख्य उद्देश्य है। विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के साथ छात्रों को तकनीकी शिक्षा कौशल विकास की शिक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। सह प्रांत प्रमुख रामदयाल लहरपुरे ने पंचपदी शिक्षण पद्धति, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, शैक्षिक गुणवत्ता, छात्र संख्या समीक्षा और शिशु वाटिका विषय की जानकारी विस्तार से दी।

जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने चयनित विद्यालयों का प्रांत की योजना से अवलोकन, संस्कार केन्द्र, पंच परिवर्तन, बोर्ड परीक्षा परिणाम, मासिक मूल्यांकन, स्वदेशी सप्ताह, प्रांतीय खेलकूद समारोह, निबंध लेखन प्रतियोगिता, कार्य विस्तार आदि विषयों पर चर्चा की और जानकारी दी। अतिथि स्वागत संयोजक कुशलपाल सिंह ठाकुर एवं प्रधानाचार्य ऊदल सिंह ठाकुर ने किया। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दी।