सरस्वती महाअर्चना के लिए मुख्ममंत्री को दिया आमंत्रण

-जैन समाज द्वारा एक दिवसीय सरस्वती महाअर्चना की तैयारियां शुरू

भिण्ड, 16 सितम्बर। मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज, मुनि विश्वसाम्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में 5 अक्टूबर को शहर के निराला रंग बिहार में होने वाली एक दिवसीय सरस्वती महाअर्चना में शामिल होने के लिए आकर्षणमय वर्षा योग समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने भोपाल सीएम निवास पहुंचकर मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव को आमंत्रण पत्र दिया। मुख्यमंत्री ने जैन समाज की पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थिति का भरोसा दिया। इस अवसर पर आकर्षणमय वर्षायोग समिति के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव जैन बल्लू, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मुकेश जैन बड़ेरी, मनोज जैन पार्षद, चक्रेश जैन, नरेश जैन, सचिन जैन मुरार, चंद्रभान आदि मौजूद रहे।
यहां बता दें चतुर्मास के दौरान सरस्वती महाअर्चना का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मां सरस्वती की दुर्लभ प्रतिमा के दर्शन आम श्रद्धालुओं को कराए जाते हैं। इस वर्ष भी शहर के मेला ग्राउण्ड स्थित निराला रंग बिहार परिसर में आगामी 5 अक्टूबर को सरस्वती महाअर्चना का भव्य आयोजन किया जाएगा। जैन समाज द्वारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजक मण्डल के अनुसार इस दौरान पूजा-अर्चना, अनुष्ठान और महाआरती का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इससे पहले आगरा और ग्वालियर में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं।