शिक्षा से व्यक्ति की सोचने और निर्णय लेने की क्षमता बढती है : डॉ. परिहार

– हम फाउण्डेशन ने किया सवा सौ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

भिण्ड, 25 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का हम फाउण्डेशन जिला इकाई द्वारा शहर के बीटीआई रोड स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन से आरआई अरविन्द सिंह सिकरवार, सूबेदार आदित्य मिश्रा, चिकित्सा एवं समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र परिहार, रामकुमार पाण्डे, हम फाउएडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय वित्त मंत्री शैलेश सक्सेना, पीएमश्री महाविद्यालय के प्रो. मोहित दुबे, संस्था के जिलाध्यक्ष विपुल सेठ, सिटी शाखा अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष योगेश शर्मा, केशवानंद शाखा अध्यक्ष संतोष सिंह नरवरिया, उपाध्यक्ष अरविन्द पावक, सचिव शिवम श्रीवास्तव, वीएस तोमर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शैलेन्द्र परिहार ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा जो उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना अपने परिवार एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया वह सरहानीय है। विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन की नींव बनाता है। यह वह समय होता है जब हम ज्ञान, कौशल और जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को सिखाते हैं। यह हमें सही दिशा में आगे बढाने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के लिए शिक्षा का बहुत महत्व है शिक्षा से व्यक्ति की सोचने और निर्णय लेने की क्षमता बढती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी पूरी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करने विद्यार्थी जीवन का महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम फाउण्डेशन द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
पुलिस लाइन के आरआई अरविन्द सिंह सिकरवार ने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, यह व्यक्ति को बेहतर निर्णय लेने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करती है। शिक्षा व्यक्ति को आत्म जागरूकता, आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल विकसित करने में मदद करती है। शिक्षा के बिना जीवन का कोई महत्व नहीं होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि गुरू के बिना ज्ञान संभव नहीं है, आप जिस भी क्षेत्र में जाएंगे वहां आपको गुरू की आवश्यकता होगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर बधाई दी। सूबेदार आदित्य मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी समर्पण भाव से माता-पिता और गुरू का मार्गदर्शन ले इससे जीवन में कभी भटकाव नहीं आएगा। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि सही विषय चुनने से लक्ष्य तक पहुंचना आसान होता है।
इस अवसर पर रामकुमार पाण्डे ने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थी विषय अपनी रुचि और भविष्य की योजना के अनुसार चुनें। बगैर लक्ष्य सफलता मुमकिन नहीं है, अगर लक्ष्य तय हो और उसे हासिल करने का जज्बा हो तो ही मुकाम मिलता है। हम फाउण्डेशन के प्रांताध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कहा कि एक साथ सवा सौ विद्यार्थियों का सम्मान जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इतनी बडी संख्या में विद्यार्थियों को सम्मानित करना गौरव का क्षण है।
एमजेएस महाविद्यालय के प्रो. मोहित दुबे ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति का ध्यान रखने की आवश्यकता है। अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए आत्म विश्वास और कठोर परिश्रम करते रहना चाहिए जिससे वह अपने कार्य में लगातार संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय वित्त मंत्री शैलेष सक्सेना एवं आभार हरिदत्त सिंह राजावत ने व्यक्त किया।