गोहद विधायक ने खेरियाजल्लू में किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

भिण्ड, 25 मई। गोहद के कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने मौ तहसील की ग्राम पंचायत खेरिया जल्लू के ग्राम नूरमपुरा में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर विधायक केशव देसाई ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्मित होने से ग्रामवासियों को सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सुविधा मिलेगी। हमारा लक्ष्य, उद्देश्य गोहद विधान सभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और सामाजिक, धार्मिक आयोजनों एवं सर्व समाज को एकजुट करके समृद्ध गोहद में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रयास करना है। कार्यक्रम में गोहद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष सिंह गुर्जर, पूर्व प्राचार्य बाबूराम गोयल, आजादनवी कुरैशी सहित अन्य कई राजनैतिक, सामाजिक, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।