लहार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई लोगों की कटी जेबें

भिण्ड, 25 मई। जिले के लहार में 23 मई को मुख्यमंत्री मोहन यादव दौरे पर आए थे। इस दौरान भाजपा के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जानकारी मिली है कि इस दौरान जेब कतरों ने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की जेबें साफ कर दीं। इसी बीच दो संदेही भी पकडे गए, लेकिन वे भी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर लहार विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम के स्वागत के लिए फूल वर्षा एवं कारपेट बिछाकर स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहे। इस दरम्यान हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ये कार्यकर्ता व्यवस्था में तल्लीन रहे और उधर जेब कतरे लोगों की जेबें साफ कर गए। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो जिन लोगों की जेब से नकदी पार हुई है। ऐसे लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत भी की। ऐसे लोगों की लिस्ट पुलिस द्वारा तैयार कर ली गई थी। दो संदेही युवकों को जेब से पैसा निकालते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा पकड कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया लेकिन पुलिस सीएम की व्यवस्था में लगी रही और इसी बीच पकडे गए संदेही मौका पाकर भाग निकले। पुलिस संदेहियों की तलाश कर रही है। इस मामले में लहार पुलिस का कहना है कि न तो कोई संदेही पकडा गया है और जब पकडा ही नहीं गया तो भागने का सवाल ही नहीं उठता है।