टीआई व एएसआई की विदाई, नवागत थाना प्रभारी ने संभाली कमान

भिण्ड, 03 मई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने हाल ही में मेहगांव थाना की कमान महेश शर्मा को सौंपी है। निरीक्षक शक्ति सिंह यादव के स्थानांतरण होने एवं एएसआई राजेन्द्र सिंह गुर्जर के सेवानिवृत होने पर मेहगांव थाने पर विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया।
नवागत थाना प्रभारी शर्मा सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने इस विदाई समारोह में शॉल व श्रीफल कोतवाल सरकार की तस्वीर देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि मेहगांव थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून वव्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक तिवारी, विवेक शर्मा, रामप्रकाश सिंह, राजेश त्यागी, भगवती थापक, पुरुषोत्तम राजौरिया, शिटू गुर्जर, राजेश व्यास, शिवा करैया, दिनेश मुदगल, सतेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।

कृपाल प्याऊ का बस स्टेंड पर शुभारंभ 4 को

भिण्ड। सावन कृपाल रूहानी मिशन राजिंदर आश्रम न्यू फल मण्डी भिण्ड द्वारा रोडवेज बस स्टेण्ड भिण्ड पर समस्त नागरिकों एवं राहगीरों के लिए नि:शुल्क शीतल जल सेवा कृपाल प्याऊ का शुभारंभ चार मई रविवार को सुबह 10 बजे विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा किया जाएगा।