हमें प्रत्येक जीव और प्रत्येक कण का आदर करना चाहिए : डॉ. तिवारी

– भारत विकास परिषद शाखा का बाल संस्कार शिविर का द्वितीय दिवस

भिण्ड, 02 मई। बच्चों को नैतिक मूल्यों, जीवन कौशल और भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा 17 बटालियन मां निरजना देवी मन्दिर परिसर इटावा रोड पर चल रहे बाल संस्कार शिविर के दूसरे दिन डॉ. साकार तिवारी ने आदि शंकराचार्य जयंती पर उनके अद्वैत एकत्व सिद्धांतों को समझाया।
उन्होंने कहा कि सृष्टि के प्रत्येक कण में ईश्वर का वास होता है, हमें प्रत्येक जीव और प्रत्येक कण का आदर करते हुए उसे अपनाना चाहिए। संस्कारों को, पद्धतियों को और परंपराओं को समझने के लिए बच्चों के बाल मन में खेल और मित्रता के साथ संस्कार शिविर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। बाल संस्कार शिविर नन्हे मुन्ने बच्चों के मन में संस्कार के प्रति रुझान और जागरूकता लाने का सबसे बेहतर माध्यम है।
कार्यक्रम के अगले चरण में शहर के दंत चिकित्सक डॉ. तोषेन्द्र मिश्रा ने सभी बच्चों का दंत परीक्षण किया और कुछ रोगी बच्चों को चिन्हित कर दंत सुरक्षा के उपाय बताए। डॉ. मिश्रा ने बताया कि दांतों को डेढ से 2 मिनट ब्रश करना चाहिए जिसकी डायरेक्शन ऊपर से नीचे होना उपयुक्त है। पेस्ट की मात्रा भी अधिक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पेस्ट में शामिल फ्लोराइड की अधिक मात्रा हानिकारक होती है। सभी लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। बच्चों ने महापरुषों के कहे गए कथन एवं गीत सुनाए।
बच्चों ने शिविर में श्लोक वाचन, गीत, योग व्यायाम, नियुद्ध कला, मनोरंजक बौद्धिक अभ्यास, तर्कशक्ति विकास, इत्यादि गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। बाल संस्कार शिविर में भाग ले रहे बच्चे के पालक रामबाबू चौधरी ने शिविर में उपस्थित सभी बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, चौकलेट वितरित की एवं अंत में फल वितरण के साथ शिविर को विश्राम दिया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, सचिव राजमणि शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा भदौरिया एवं बाल संस्कार शिविर की संयोजक रेखा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।