-अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम दानीपुरा के पास हुआ हादसा
भिण्ड, 02 मई। जिले के अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम दानीपुरा के निकट गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 10.30 बजे सडक पर जा रही एक बैलगाडी में अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रेक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बैलगाडी में सवार महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस प्रकरण की तफ्तीस कर रही है।
जानकारी के अनुसार मौ कस्बे में रहने वाले शेर लोहपीटा अपनी बैलगाडी से दतिया जिले के रुहेरा गांव से वापस लौट रहे थे, वे अपनी बैलगाडी से मौ कस्बे की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी, जिससे मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी वैभव सिंह तोमर का कहना है कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला रेखा उम्र 40 साल और उसकी बच्ची नंदिनी उम्र 13 साल की मृत्यु हो गई है। दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस ट्रेक्टर एवं ट्राली की तलाश कर रही है।