रावतपुरा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, तीन दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर

– पीडिता ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

भिण्ड, 17 फरवरी। जिले के रावतपुरा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता ने पुलिस थाने पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीडिता का आरोप है कि आरोपी हथियार के बल पर दुष्कर्म कर रहे थे। इस मामले में रावतपुरा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पीडिता का आरोप है कि आरोपी पिछले तीन महीने से उसे प्रताडित कर रहे थे। पीडिता और उसके चाचा जब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया। पीडिता का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धमकाया और चाचा को जेल भेजने की धमकी दी। पीडिता के अनुसार पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों के नाम दर्ज नहीं किए गए हैं। एफआईआर के अनुसार 13 फरवरी की रात करीब 12 बजे एक आरोपी पीडिता के कमरे में घुस गया। कमरे में दरवाजा नहीं था और परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। आरोपियों ने पीडिता का मुंह बंद कर उसे घर से दूर ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद आरोपी पीडिता को घर के बाहर छोडकर फरार हो गए और परिवार को जान से मारने की धमकी दे गए। 13 फरवरी की रात की घटना के बाद पीडिता 14 फरवरी को थाने पहुंची। दो दिन तक पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। 16 फरवरी रविवार को एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जबकि पीडिता चार लोगों के खिलाफ शिकायत कर रही थी।
रावतपुरा थाना प्रभारी कमलकांत दुबे का कहना है पीडिता के थाने पर शिकायत करने साथ ही आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष जिन लोगों का लडकी नाम ले रही है उन लोगों से लडकी के परिवार का मटर तुडाई को लेकर विवाद हुआ था। फिर भी पीडिता को लगता है कि उसको न्याय मिलने में किसी प्रकार की लापरवाही हुई है तो पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से शिकायत कर जांच करवा सकती है।