डॉ. पवैया बने बसपा के गोहद विधानसभा प्रभारी

भिण्ड, 17 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सांसद रामजी गौतम, नेशनल कोर्डिनेशन दिलीप बौद्ध, प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत पीपल की सहमति से जिला भिण्ड की गोहद विधानसभा का प्रभारी डॉ. सुनील पवैया को बनाए जाने पर बसपा के अनेक कार्यकर्ताओं ने संगठन के नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए पवैया को बधाई दी है।
इस अवसर पर डॉ. पवैया ने कहा कि मुझे जिम्मेदारी मिलने पर मैं पूरे जिले में खासकर गोहद विधानसभा में आम जनता की मूलभूत समस्याओं को लाइट, पानी, सडक और बिगडती कानून व्यवस्था को शासन-प्रशासन में दमदारी के साथ गरीब जनता की आवाज को बुलंद करूंगा और सर्वसमाज के हक अधिकारों की लडाई लडता रहूंगा।