विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रतनूपुरा में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
भिण्ड, 31 मई। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले के ग्राम रतनुपुरा में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के माध्यम से पैरालीगल वॉलेंटियर सुमित यादव ने तंबाकू सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे मुंह का कैंसर, हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी, सीओपीडी, मधुमेह आदि के बारे में उपस्थित मजदूरों, किसानों आदि को जागरुक कर तंबाकू का सेवन न करने का आह्वान किया तथा लोगों को तंबाकू छोडऩे और जो तंबाकू सेवन वर्तमान में नहीं कर रहे हैं उनको भविष्य में कभी तंबाकू सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। उन्हें इस बात से भी अवगत कराया कि डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लगभग 60 करोड़ वृक्षों को काटकर सिगरेट उद्योग हमारे पर्यावरण का भक्षण कर रहा है और सिगरेट से निकलने वाले धुएं पर्यावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा को बढ़ाते हैं, जो कि निरंतर बढ़ते हुए तापमान के लिए जिम्मेदार है। इसके अतिरिक्त लगभग 22 अरब टन जल सिगरेट बनाने में उपयोग होता है, जिससे जहां सिगरेट उद्योग हैं उन क्षेत्रों में जल अनुपलब्धता की विकट समस्या खड़ी हो गई है। तंबाकू पूरे विश्व में हर वर्ष लगभग 80 लाख व्यक्तियों की मृत्यु के लिए जिम्मेदार है।