तंबाकू और उससे बने उत्पादों का सेवन ना करें : डॉ. डीके शर्मा

भिण्ड, 31 मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर धनवंतरी कॉम्प्लेक्स भिण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि वह तंबाकू और उसेसे बने उत्पादों का उपयोग नहीं करेंगे और उपयोग करने की दिशा में 250 जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा एवं मलेरिया इंस्पेक्टर सीताराम मांझी, मेहगांव मलेरिया इंस्पेक्टर राकेश और मलेरिया विभाग के कर्मचारी नौशाद खान, नीरज त्यागी, विनोद यादव, रामप्रकाश, माधुरी सिंह, शिवांग सिंह कुशवाह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि जितने भी प्रकार के कैंसर होते हैं उसमें से 80 प्रतिशत कैंसर का कारण तंबाकू एवं उससे बने हुए उत्पाद हैं। प्रत्येक घण्टे में 114 लोगों की मौत तंबाकू के कारण होती है अगर यही एक दिन का आंकड़ा निकाला जाए तो एक दिन में 2247 लोगों की मौत केवल तंबाकू की वजह से होती है। कैंसर से होने वाली मौतों में भारत की सबसे बड़ी भागीदारी है। इसलिए लोगों से अनुरोध किया गया कि तंबाकू एवं उससे बने उत्पादों का सेवन न करें।