हमीरापुरा में भदावर महाराज रजूराव की जयंती मनाई

भिण्ड, 31 मई। अटेर जनपद के ग्राम हमीरापुरा में सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वातधान में भदावर वंश के महाराजा रजूराव की 815वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी अंगद सिंह ने बताया कि भदावर वंश का इतिहास रजूराव के बाद ही स्थापित हुआ। उनका जन्म एवं पालन पोषण ननिहाल फतेहपुर सीकरी में हुआ, बाद में वे पैतृक गांव आए। उन्होंने अटेर क्षेत्र के ग्राम बौरेश्वर में जहां केवल शिवलिंग स्थापित था, वहां मन्दिर का निर्माण करवाया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने रजूराव भदावर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मोहर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, रिपुदमन सिंह, बेटा सिंह, कलन्दर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामलखन सिंह, रनसिंह, जण्डेल सिंह, राजवीर सिंह, रामसिंह, राजेश सिंह, मजबूत सिंह, जगराम सिंह, रामप्रताप सिंह, रामनरेश सिंह, प्रदीप सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, जयेन्द्र प्रताप सिंह, नीतेश राजावत, नवनीत चौहान, रामजी भदौरिया, कपिल सिंह, आदित्य सिंह, सुघर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।