ध्यान की सहायता से हम अपनी कमजोरियां पहचानने लगते हैं : हरप्रीत

जन अभियान परिषद की सेक्टर बैठक आयोजित

भिण्ड, 31 मई। मप्र जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) भिण्ड के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में ग्राम जमसारा, आकोन, किशूपुरा में ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हार्टफुलनेस सेंटर कान्हा शांतिवनम हैदराबाद से प्रशिक्षक हरप्रीत सिंह ने कहा कि ध्यान में गहरे उतरने पर हमारे भीतर के स्थिर केन्द्र का पता चलता है। यह शोरगुल के बीच में भी शांत और सक्रिय बने रहने में मदद करता है। भीतर अप्रभावित बने रहने से, शांत बने रहने से जीवन का अर्थ बदल जाता है। ध्यान की सहायता से हम अपनी कमजोरियां पहचानने लगते हैं। उन्होंने कहा कि हम ध्यान का अभ्यास सीखते हैं और रोजाना की गतिविधियों को पूरा करते हुए जीवन में सकारात्मक बदलाव भी ले आते हैं।
प्रीतीभान ने बताया कि ध्यान की सबसे सामान्य परिभाषा है, किसी एक बात पर लगातार विचार करना और हम सब के लिए यह बहुत आम बात है। चाहे हम अपने व्यक्तिगत लक्ष्य पर ध्यान रखें जैसे-हमारा व्यवसाय, धन-संपत्ति, प्रेम या जैसे बच्चे एक खिलौने पर ध्यान टिकाये रखते हैं, अंतर केवल लक्ष्य का है। ये सभी सांसारिक लक्ष्य हैं। ये वे चीजें नहीं हैं जिनके लिए हम अपने ध्यान का नियमित अभ्यास करते हैं। जब हम जागरूक होकर ध्यान का अभ्यास जारी रखते हैं। हम कुछ विशेष उद्देश्य को लेकर बैठते हैं, जैसे तनाव से शांति की ओर, असंतोष से संतुष्टि की ओर, दुविधा से स्पष्टता की ओर बढ़ते रहें। हमारे जीवन में जो बदलाव आवश्यक हैं, ध्यान उनके लिए हमें संवेदनशील बनाता है। इस अवसर पर नवांकुर सचिव अतुलकांत शर्मा, परामर्शदाता रचना भदौरिया, सेक्टर अंतर्गत गठित विभिन्न प्रस्फुटन ग्रामों के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा की सेक्टर बैठक का आयोजन ग्राम जमसारा में स्थित सामुदायिक भवन पर किया गया। जिसमें जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि नशा हमेशा विनाश की तरफ ले जाता वह कभी भी सृजन नही करता यदि हम नशे से दूर रहेंगे तो शरीर के साथ साथ पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। बैठक का संचालन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव केदार सिंह नरवरिया एवं आभार नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा के सचिव अतुलकांत शर्मा ने व्यक्त किया।
जमसारा ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में जिला समन्वयक ने कहा कि मप्र जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नवांकुर संस्थाओं द्वारा जिलेभर में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। आज की बैठक इसी कार्य का हिस्सा है। उन्होंने परिषद की योजनाओं को विस्तार से लोगों के मध्य रखा और पर्यावरण संरक्षण तथा नशामुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ग्राम में इन कुरीतियों को दूर कर समग्र ग्राम विकास की अवधारणा को सफल करें।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हुलापुरा के सचिव अंकित ने कहा कि इस तरहों की बैठकों का अयोजन निरंतर होना चाहिए जिससे ग्राम में शासकीय योजनाओ की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। नवांकुर संस्था के प्रमुख अतुलकंत शर्मा ने कहा कि मप्र जन अभियान परिषद के निर्देशन में संस्था पूर्ण लगन और ईमानदारी से कार्य करेगी तथा जो लक्ष्य दिया जाएगा उसको भी भलीभांति पूर्ण करेगी। अंत में नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।