जिलेभर के थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

32 बोर की रिवाल्वर, 12 कट्टे एवं कुल 15 कारतूस तथा चार बाईकें बरामद

भिण्ड, 31 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में वाहन चैकिंग के दौरान अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने विगत 24 घण्टों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 32 बोर की रिवाल्वर एवं दो राउण्ड, 12 कट्टा एवं 13 कारतूस तथा चार मोटर साइकिलें बरामद की हैं।
जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुरपुसे ने बताया कि चैकिंग के दौरान अवैध हथियारों की धरपकड़ के दिए गए निर्देश के क्रम में जिले के विभिन्न पुलिस थानों में चलाए गए अभियान के दौरान असवार पुलिस ने एक 32 बोर रिवाल्वर, दो कारतूस एवं एक मोटर साइकिल पकड़ी है। इसी प्रकार मिहोना में एक कट्टा व एक राउण्ड, आलमपुर में एक कट्टा व एक राउण्ड एवं एक मोटर साइकिल, मौ में एक कट्टा व एक राउण्ड एवं मोटर साइकिल, गोहद में दो कट्टा दो राउण्ड, एण्डोरी में एक कट्टा व एक राउण्ड, भारौली में एक कट्टा व एक राउण्ड, नयागांव में एक कट्टा व एक राउण्ड, ऊमरी में एक कट्टा व एक राउण्ड एवं एक मोटर साइकिल, बरोही में एक कट्टा व एक राउण्ड, देहात में एक कट्टा व एक राउण्ड एवं सुरपुरा में एक कट्टा व एक राउण्ड जब्त किया गया है। इस प्रकार कुल असलहा जिनमें 32 बोर की एक रिवाल्वर एवं दो राउण्ड, 12 कट्टा एवं 13 कारतूस तथा चार मोटर साइकिलें जब्त हुई हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थानों में आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।