पुलिस ने वारदात की नियत से घूम रहे दो आरोपी पकड़े

भिण्ड, 28 मार्च। लहार नगर में दिनदहाड़े अवैध हथियार को लेकर घूम रहे दो आरोपियों को लहार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे नगर में वारदात की नियत से घूम रहे थे। लहार थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के नाम पूछे गए तो उन्होंने अपने नाम मनीष पुत्र विद्याराम उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र.आठ बरुअनपुरा लहार एवं दूसरे ने सोनू उर्फ सुनील पुत्र रामहेत उपाध्याय उम्र 29 वर्ष निवासी धौनपुरा थाना लहार बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।