भिण्ड, 28 मार्च। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों को 400 करोड़ का अनुदान वितरण किया जाना है। इन इकाईयों में भिण्ड जिले में स्थापित आठ औद्योगिक इकाईयों को 1.51 करोड़ रुपए के अनुदान का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा 29 मार्च को सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। उक्त इकाईयों को अनुदान का वितरण सूक्ष्य, लधु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित मप्र एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत किया जा रहा है।
जिला रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक 31 को
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक 31 मार्च को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। सचिव/ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला रोगी कल्याण समिति चिकित्सालय भिण्ड ने बैठक से संबंधित सदस्यों अधिकारियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होने की अपील की है।