2023 के चुनाव हेतु पांचों विधानसभाओं में भाजपा के संयोजक नियुक्त

अमृतपाल भिण्ड, मायाराम मेहगांव, शैलेन्द्र अटेर, नवल किशोर लहार, रामबाबू गोहद विधानसभा में सम्हालेंगे कमान

भिण्ड, 26 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आगामी मिशन 2023 विधानसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए प्रदेश में विधानसभा वार संयोजकों की घोषणा की है। जिसमें भिण्ड जिले की पांचों विधानसभाओं में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, जिला कार्यालय प्रभारी आरपी सिंह बघेल एडवोकेट ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा भिण्ड विधानसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अमृतपाल सिंह बघेल, मेहगांव में एडवोकेट मायाराम शर्मा, अटेर में शैलेन्द्र पालीवाल, लहार में नवल किशोर मिश्रा, गोहद में रामबाबू उपाध्याय को संयोजक नियुक्त किया गया है। जोकि अपनी-अपनी विधानसभाओं में मण्डलों के समस्त बूथ केन्द्रों पर सत्ता और संगठन के साथ-साथ सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं एवं संगठनात्मक ताकत को मजबूती प्रदान करते हुए जिले की सभी विधानसभाओं में भाजपा का कमल खिले इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद एवं संगठनात्मक बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
विधानसभा में नियुक्त किए गए संयोजकों ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने हमको जो जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए सभी मण्डलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए शासन की योजनाओं को एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान चल रहा है, इसे 31 मार्च तक सभी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ण करते हुए चुनाव माइक्रो मेंटीनेंस के साथ कार्यकर्ताओं को उत्साह एवं सक्रियता प्रदान की जाएगी।