हनुमान सरकार के दर्शन कर पीठाधीश्वर पं. गुरुशरण शर्मा से लेंगे आशीर्वाद
पण्डोखर महोत्सव में बाबू गप्पी के कॉमेडी शो में भी होंगे शामिल
खूजा, 26 मार्च। देशभर में दैहिक, दैविक, भौतिक शक्तियों के निवारण के लिए प्रसिद्ध पण्डोखर सरकार धाम में उत्तर प्रदेश के इंस्टाग्राम स्टार पण्डोखर पहुंचकर सरकार के दर्शन पूजन करेंगे और धाम के पीठाधीश्वर पं. गुरुशरण शर्मा से आशीर्वाद लेंगे। इन इंस्टाग्राम के देशभर में करोड़ों फैन्स है। पण्डोखर धाम की महिमा के चलते स्टार दर्शन करने पहुंचेंगे।
इंस्टाग्राम स्टार कार्यक्रम के संयोजक इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय पण्डोखर धाम देशभर में प्रसिद्ध है, पण्डोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण शर्मा नेशनल चैनलों की सुर्खियां बने हुए हैं। बजह है कि आप जो पूछना चाहें पण्डोखर धाम में वह पर्चे पर लिखकर बताया जाएगा। दरवार ने जाने वाले कई नास्तिक नतमस्तक होकर बापस लौटे हैं। उन्होंने बताया कि पंडोखर दरबार में जाने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ नहीं लौटता है और दैहिक, दैविक, भौतिक समस्याओं से पं. गुरुशरण शर्मा पण्डोखर हनुमान, हाथीवान महाराज की कृपा से कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं। तमाम वैज्ञानिक रिसर्चकर्ता मीडिया के साथी और पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं, गुरुशरण शर्मा के पास जाने वाले व्यक्ति की पूरी जन्म कुण्डली एक पर्चे के माध्यम से पहले से ही लिखी मिलती है।
पण्डोखर सरकार देशभर में पहला स्थान है जहां भूत, भविष्य, वर्तमान सभी बातें विस्तार से बताई जाती है। पण्डोखर धाम में विशाल पण्डोखर महोत्सव व नव कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन छह अप्रैल से 21 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 13 अप्रैल की शाम को देश के प्रसिद्ध कलाकार बाबू गप्पी का कॉमेडी शो कार्यक्रम होगा, इसी दिन देश के प्रसिद्ध इंस्टाग्राम हिना भारती फिरोजाबाद, खुशी वर्मा लखीमपुरखीरी, सिमरन यादव लखनऊ, अशिवी यादव मैनपुरी, रुपाली कानपुर, वंदना गोस्वामी मथुरा, शिवानी यादव मैनपुरी, चित्रा श्रीवास्तव लखनऊ, राशि कश्यप औरैया, वंदना कुमारी फिरोजाबाद आदि स्टार पण्डोखर हनुमान व हाथीवान महाराज के दर्शन करके आशीर्वाद लेंगे।