भिण्ड, 25 मार्च। अन्नदाता किसान पावर ट्रेक ट्रेक्टर खरीदने पर मात्र 12 हजार रुपए जमा करें और कंपनी शोरुम द्वारा 24 हजार रुपए की रसीद पाओ एवं किसानों के लिए फाइनेंस सुविधा के साथ समर्पित आज-कल मप्र सरकार को अन्नदाता पर मेहरबान है, परंतु ट्रैक्टर बेचने बाली कंपनी एजेंसी धारक भी किसानों पर मेहरबान दिखाई दे रहे। गत दिवस भगवती ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा डबरा भितरबार डीलर एस्कॉर्ट कुकोटा लिमिटेड द्वारा किसान एवं मैकेनिक मीट मालनपुर के मानसरोवर में आयोजित की गई। जिसमें 52 स्कोटस मैकेनिक बुलाए गए। जिसमें कंपनी के ट्रैक्टरों के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेक्टर का नया सीआरआईडीआई पोलूशन फ्री इंजन बनाने वाला जिसका पोलूशन से भी राहत आम जनता को होगी। इस अवसर पर स्कोट कंपनी के रीजनल मैनेजर गौरव बिश्नोई एवं कपिल चोधरी प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।
रीजनल मैनेजर गौरव बिश्नोई ने किसानों को जानकारी में बताया कि इसको कंपनी द्वारा निर्मित पावर ट्रैक ट्रैक्टर में 24 होरस केयर डिवाईस लगाई गई है, जो कि समूचे भारत में किसी कंपनी के ट्रैक्टर में उपलब्ध नहीं है, इस डिवाइड के द्वारा किसान 24 घण्टे मोबाइल पर देख सकता है कि हमारा ट्रैक्टर कहां चल रहा है एवं कंपनी के अधिकारियों के संपर्क में रहता है। भगवती ऑटो मोबाइल शोरुम पर यह सारी जानकारी सुविधा केपी अरजरिया भगवती ऑटो मोबाइल्स और उनके संचालक मैनेजर मोनिका जैन द्वारा कंपनी क्षेत्रीय सर्विस प्रबंधक घनश्याम यादव समस्त कंपनी के अधिकारियों का स्वागत फूल मालाओं से किया। एजेंसी संचालक ने बताया है कि शोरुम पर ट्रैक्टर खरीदने पर किसान को गिफ्ट दिया जा रहा है, कंपनी के सहयोग से हर किसान क्रेता ट्रेक्टर का हर समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी हमारी शोरूम में काम करने वाले मेकेनिक समस्या का समाधान करते हैं। इस अवसर पर दर्जनों किसान, कंपनी के अधिकारी एबीएम कपिल चौधरी, प्रदीप शर्मा एवं अशोक सिंह तोमर, दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू मौजूद रहे।