खूजा, 25 मार्च। भाण्डेर के पूर्व विधायक धनथ्याम पिरोनिया को मप्र बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को भाण्डेर क्षेत्र के ग्राम पण्डोखर, सोहन, तालगांव, घोढ, पूरनपुरा आदि ग्रामों मे प्रथम बार पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर पिरोनिया ने अपने भव्य स्वागत पर धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गरीब व असहाय व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाना है। सरकार ने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है, वहीं लाड़ली लक्ष्मी, किसान सम्मान निधि, मेघावी छात्र प्रोत्साहन जैसे योजनाएं चलाकर हजारों परिवार को लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही एक और महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है, जिसमें प्रत्येक महिला को एक हजार रुपए प्रति माह मिलेगा। इस मौके पर उनके साथ मण्डल अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद धाकड़, रामशरन कौरव, नारायण सिंह यादव, पवन यादव, संजय दुबे, डॉ. गंगाप्रसाद आदि मौजूद थे।