भिण्ड, 21 मार्च। रौन क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा, पुरा भीमनगर एवं निवसाई में गत दिवस ओलावृष्टि और बारिश से हुई फसल क्षति का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मंगलवार को जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम लहार आरए प्रजापति, उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने रौन क्षेत्र में पहुंचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जनपद रौन के ग्राम इन्दुर्खी में समग्र आईडी ई-केवाईसी करने हेतु आयोजित सीएससी शिविर का अवलोकन भी किया और 23 से 60 वर्ष की महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।