हजारों की संख्या में सिर पर कलश लेकर निकली मातृशक्ति

शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 21 मार्च। नवदुर्गा महोत्सव पर आयोजित शिव महापुराण कथा का हुआ कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश श्री कुण्डेश्वर महादेव मदिर उदासीन आश्रम शहर कोतवाली के सामने भिण्ड में मंगलवार सुबह 10 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
यात्रा में सबसे पहले झण्डा दल, डीजे, बैण्ड उसके पश्चात बाबा कुण्डेश्वर महादेव की भव्य पालकी चली। उसके पीछे करीबन एक हजार से अधिक मातृशक्ति पीले वस्त्र धारण कर कलश लेकर निकलीं, उसके पीछे एक रथ पर कथा व्यास योगेश्वरानंद महाराज उदासीन, दूसरे रथ पर श्रीश्री 1008 गिरधारी आश्रम चिलोंगा महाराज, तीसरे रथ पर कुण्डेश्वर मन्दिर महंत मोहनमुनि मोनू महाराज, चौथे रथ पर पोषण माता महंत विराजमान रहे। सबसे पीछे शिव एवं पार्वती की झांकी शोभायमान रही। शोभायात्रा सुबह 10 बजे कुण्डेवर महादेव मन्दिर से अग्रसेन चौक होती हुई पुस्तक बाजार, संतोषी माता, बड़े हनुमान जी से बम्बा किनारे गोविन्द नगर होते हुए इन्दिरा गांधी चौक से कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर पहुंची।

इस अवसर पर मन्दिर पुजारी विजय महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम 22 से 30 मार्च तक चलता रहेगा। जिसमें सुबह पांच से 12 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जाएगा, 12 बजे महा रुद्राभिषेक। तदुपरांत दोपहर दो बजे से श्री शिव महापुराण कथा का का वाचन होगा। शाम को छह बजे काशी के विद्वान पंडितों द्वारा गंगा महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी कमल किशोर शर्मा ने श्रृद्धालुओं से कथा में पहुंचकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।